जम्मू : उत्तराखंड में तबाही के बीच आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गयी. यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहला जत्था रवाना हुआ.
पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए जम्मू से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आज रवाना हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि 563 महिलाओं और 37 बच्चों सहित 3,157 यात्रियों के इस जत्थे को राज्य के पर्यटन मंत्री जी ए मीर ने जम्मू के आधार शिविर से झंडी दिखा कर रवाना किया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कई नागरिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति के बीच आज सुबह लगभग पौने छह बजे 75 बसों और 21 छोटे वाहनों में सवार होकर यह जत्था यात्री निवास से रवाना हुआ. मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत हर रोज केवल 15,000 यात्रियों को अमरनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी. इसमें से 7,500 पहलगाम और इतनी ही संख्या में बालटाल से यात्री रोजाना रवाना हो सकेंगे.
राज्य में अपंजीकृत भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए नागरिक प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण काउंटर स्थापित किया है. एक पर्यटन अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हालांकि पंजीकरण का मामला उपलब्धता पर निर्भर करता है. केवल 15,000 यात्रियों को हर दिन तीर्थयात्रा की अनुमति दी गयी है.