चंडीगढ़ः महज कुछ महीने पहले गठित हुए हरियाणा मानवाधिकार आयोग के पास शिकायतों की बाढ़ आ गई है.
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विजेंदर जैन ने आज संवाददाताओं को बताया कि इसी साल जनवरी में इस संस्था के कामकाज शुरु करने के बाद से इसे 483 शिकायतें मिल चुकी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आयोग का गठन सितंबर में किया गया था, लेकिन इसने जनवरी में एक अस्थायी कार्यालय से काम-काज शुरु किया. हमें जितनी शिकायतें मिलीं, उनमें से 156 का निपटारा कर दिया गया है.’’