नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हमले को ‘‘दुखद और निंदनीय’’ करार देते हुए आज आरोप लगाया कि केंद्र ‘‘बहुत कमजोर’’ है और उसके हाथों में भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरे में है.
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने सरबजीत सिंह के मामले को अच्छी तरह से संभाला बादल ने कहा, ‘‘यह सरकार बहुत कमजोर है. भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरे में है. एक तरफ से चीन आ रहा है..भारत सभी तरफ से खतरों का सामना कर रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में सरबजीत पर हमले का मामला भी बहुत दुखद और निंदनीय है.’’ उन्होंने कहा कि अकाली नेतृत्व ने यह बात सरकार के संज्ञान में लाया है कि पाकिस्तान में सरबजीत पर हमले के बाद उसे वहां सही इलाज नहीं मिल रहा है. उसे इलाज के लिए भारत लाया जाने की जरूरत है.