श्रीनगर : श्रीनगर में सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय के बाहर आज एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया और इसके चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबर्दस्त जाम लग गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सैनिकों को आज सुबह कोर मुख्यालय के मुख्य द्वार के नजदीक एक लावारिस बैग दिखा. उन्होंने कहा कि बैग की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में पता चला कि इसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं, बल्कि कपड़े रखे थे.
घटना ने सुरक्षा अलार्म बजा दिया क्योंकि कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्य के दो दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं. जब बम निरोधक दस्ता अपने काम में लगा था तो अधिकारियों ने सभी वाहनों का रुख बाईपास रोड की तरफ कर दिया जिससे जबर्दस्त जाम लग गया. स्थिति करीब आधा घंटे बाद सामान्य हुई.