चेन्नई : डीएमके के महिला मोर्चा की सचिव कार्ल मार्क्स को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
उनपर आरोप है कि एक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री जयललिता और उनके सरकार की मानहानि की. आज उन्हें पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया. मार्क्स पर भीड को हिंसा के लिए उकसाने का भी आरोप है.
पुलिस का कहना है कि 15 तारीख को डीएमके की मीटिंग में कार्ल मार्क्स ने जयललिता के संबंध में अपशब्द कहे और उन्हें मानव बम की संज्ञा दे दी.