शिमला:हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जारी बचाव अभियान के तहत फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए आज दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया. इस बीच खबर है कि दूर-दराज के पूह, नाको और कजा इलाकों के भीतरी भागों में और लोग फंसे हुए हैं.
आईएएफ के दो हेलीकॉप्टर और राज्य का एक हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने के काम में लगे हुए थे ,लेकिन एक हेलीकॉप्टर कुछ समस्या के कारण उड़ान नहीं भर सका. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 550 लोगों को बाहर निकाला गया है लेकिन विभिन्न स्थानों पर और लोगों के फंसे होने की खबरें लगातार मिल रही हैं. हेलीकॉप्टर पूह, नाको, काजा और अन्य दूरदराज के स्थानों पर भेजे जाने की योजना बनायी गयी है.
भूस्खलन के कारण हिन्दुस्तान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण वहां फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना गश्त ,खोज और बचाव मिशन पर हैं. कल शाम तक नाको, मलिंग, खाब, डबलिंग पूह और रोपा से 40 लोगों को निकाला गया और सैन्य शिविरों तक लाया गया. इसके अलावा, नाको, पूह, भाभानगर, रेकोंग पीओ और रामपुर से सशस्त्र बल हेलीकॉप्टरों द्वारा 140 नागरिकों को बाहर निकाला गया है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इलाके में फंसे हुए नागरिकों को संचार सुविधा मुहैया कराने के लिए पूह में बीएसएनएल का टॉवर सेना द्वारा संचालित किया जा रहा है.