22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागरात मनाने के बाद हो गया तलाक

इंटरनेट के जरिये शादी का चलन भले ही आजकल जोरों पर हो, मगर कुछ मामलों में यह जीवन भर का साथ निभाने में मददगार साबित नहीं हो पा रहा है. राजस्थान में एक दंपति के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ. इंटरनेट के जरिये एक दूसरे के करीब आया यह जोड़ा अपनी शादी के एक […]

इंटरनेट के जरिये शादी का चलन भले ही आजकल जोरों पर हो, मगर कुछ मामलों में यह जीवन भर का साथ निभाने में मददगार साबित नहीं हो पा रहा है. राजस्थान में एक दंपति के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ.

इंटरनेट के जरिये एक दूसरे के करीब आया यह जोड़ा अपनी शादी के एक दिन बाद ही एक-दूसरे से अलग हो गया. बीकानेर जिले के निवासी शंकर लाल और सीमा तकरीबन एक माह पहले ही इंटरनेट पर मैट्रीमोनियल साइट के विज्ञापन के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए थे. कुछ दिन पहले ही शंकर ने सीमा को शादी का प्रस्ताव दिया. रजामंदी मिलने के बाद 26 अप्रैल को दोनों अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में एक मंदिर में विवाह के बंधन बंध गए.

मगर यह रिश्ता ज्यादा समय तक अटूट नहीं रह सका. महज एक दिन बाद ही सीमा अपने मायके आ गई. विवाद उस समय ज्यादा बढ़ गया, जब युवती के परिजनों ने लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी.

बदले में लड़के ने डूंगेरगढ़ थाने में 27 अप्रैल को लड़की के परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया. विवाद बढ़ता देख बाद में दोनों पक्षों ने मामले को आपस में सुलझा लेने का फैसला किया. लड़के ने लड़की वालों के खिलाफ दर्ज कराए मामले को वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें