रायपुर : कांग्रेस में सोनिया गांधी के सामने जी-हजूरी करने वालों की कमी नहीं है, लेकिन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चरणदास महंत ने तो चापलूसी की हद कर दी.
चरणदास महंत ने कहा कि अगर सोनिया जी कहें तो मैं कांग्रेस ऑफिस में झाड़ू भी लगा सकता हूं. चरणदास महंत को छत्तीसगढ कांग्रेस का प्रमुख बनाया गया है. पिछले दिनों नक्सली हमले में नंदकुमार पटेल की मौत हो जाने के बाद उन्हें यह कार्यभार सौंपा गया है.
इस मौके पर जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या केंद्रीय मंत्री रहते हुए वे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष का कार्यभार ठीक से संभाल पायेंगे, तो उन्होंने कहा कि जी, मैं बिलकुल ऐसा कर पाऊंगा और वैसे भी अगर सोनिया जी मुझसे झाड़ू लगाने को भी कहेंगी, तो मैं लगाऊंगा.