जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकर ने राज्य के आतंकवाद प्रभावित परिवारों के लिए वित्तीय मदद राशि को 750 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह करने की योजना बनाई है.
राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री सकीला इट्टू ने इस आशय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे परिवार के बच्चों की छात्रवृत्ति प्रदान करने की न्यूनतम उम्र को 18 वर्ष से 25 वर्ष करने पर भी विचार कर रही है.