हैदराबाद : हैदराबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सम्पत्ति मामले में कथित लेन देन के सौदों के संबंध में वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत आज 13 मई तक के लिए बढ़ा दी. जगन के साथ ही अन्य आरोपियों पूर्व मंत्री मोपीदेवी वेंकट रमण राव, उद्योगपति एन प्रसाद और वरिष्ठ नौकरशाह के वी ब्रह्मानंद रेड्डी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया. ये सभी आरोपी चंचलगुड़ा जेल में बंद हैं.
मामले में आरोपी आंध्र प्रदेश के मंत्री डी प्रसाद राव अदालत के समक्ष पेश हुए. सीबीआई ने जगन को भ्रष्टाचार के आरोपों में गत वर्ष 27 मई को गिरफ्तार किया था. अदालत ने गत शनिवार को जगनमोहन और उनके वित्तीय सलाहकार और अन्य आरोपी विजय साई रेड्डी की याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में मांग की गई थी कि डालमिया सीमेंट्स के खिलाफ दायर आरोपपत्र (पांचवें आरोपपत्र) को मामले में आखिरी माना जाए.