आज बिहार के जमुई जिले में भलुई स्टेशन के पास नक्सलियों ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला कर दिया. रेलवे पर हुआ यह अपनी तरह का पहला हमला है. इस हमले ने केंद्र-राज्य सरकार और रेल विभाग को परेशान कर दिया है. घटना पर प्रमुख नेताओं और मंत्रियों की प्रतिक्रियाएं:-
सीपी जोशी(रेलमंत्री) : नक्सलियों का यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने यह हमला हताशा में किया है.
आरपीएन सिंह(गृहराज्यमंत्री) : नक्सलियों ने हताशा में आकर यह हमला किया है. केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई कर रही है, उससे परेशान होकर उन्होंने यह हमला किया है.
डीजीपी अभयानंद:आसपास के जिलों को सतर्क कर दिया गया है और आपरेशन तेज करने के निर्देश दिये गये हैं.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल: आधे घंटे तक नक्सलियों और आरपीएफ के जवानों के बीच फायरिंग हुई. मित्तल का कहना है कि हमला हथियार लूटने के लिए किया गया था.
सुशील कुमार शिन्दे :गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये हैं और अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सल हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान और एक यात्री की मौत हो गयी है. एक व्यक्ति घायल है.