नागपुर : महाराष्ट्र में माओवाद प्रभावित गढ़चिरौली जिले के एक गांव ने नक्सलियों के एक समूह ने एक पुलिस पाटिल सहित तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने आज बताया कि जसपाल सिंह (60) और मल्लिकाजरुन रेड्डी (45) एक निजी इस्पात संयंत्र के कर्मचारी थे, जिसे खनन के लिए यहां खदान आवंटित किया गया था. यहां खनन का विरोध कर रहे कथित नक्सलियों से बातचीत करने के लिए ये दोनों लोग पुलिस पाटिल राजू सदाफद के साथ मांगे गांव गए थे. उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली में सूरजगढ़ के निकट इस गांव में माओवादियों ने कल रात नौ बजे के करीब इन तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी.