27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने भाजपा को पाखंडी करार दिया

मुम्बई: शिवसेना अब भाजपा के खुलकर विरोध में आ गयी है. पहले अपने मुखपत्र सामना में दबी जुबान से आलोचना करने वाली शिवसेना अब भाजपा को पाखंड़ी करार दे रही है. शिवसेना ने आज उसपर फिर हमला किया और दावा किया कि महाराष्ट्र के सांस्कृतिक पहलुओं से संबंधित फैसले केवल उसी के द्वारा न कि […]

मुम्बई: शिवसेना अब भाजपा के खुलकर विरोध में आ गयी है. पहले अपने मुखपत्र सामना में दबी जुबान से आलोचना करने वाली शिवसेना अब भाजपा को पाखंड़ी करार दे रही है. शिवसेना ने आज उसपर फिर हमला किया और दावा किया कि महाराष्ट्र के सांस्कृतिक पहलुओं से संबंधित फैसले केवल उसी के द्वारा न कि छोडकर भाग खडे होने वालों के द्वारा लिया जा सकता.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जनता सुनिश्चित करेगी कि शिवसेना सत्ता में आए. महाराष्ट्र के इतिहास, संस्कृति और लोगों के आत्मसम्मान से संबंधित निर्णय केवल शिवसेना द्वारा लिए जा सकते हैं क्योंकि हमने वह अधिकार अर्जित किया है. हम आशा करते हैं कि आज की शस्त्र पूजा हमारे लोगों के लिए प्रेरणा बने. ’’ शस्त्र पूजा नवरात्रि के नौवें दिन की जाती है और इस दिन देवी दुर्गा के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है.
शिवसेना ने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया और अपनी जान कुर्बान की. अतएव, केवल हम ही अपने लोगों के हित के लिए निर्णय ले सकते हैं. अस्त्र-शस्त्र उन लोगों के साथ अच्छे नहीं लगते जो भाग खडे हुए. (उनका इशारा भाजपा की ओर था )’’ उसने कहा कि इस दशहरा से राज्य में असली भगवा लहर की शुरुआत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें