हैदराबाद: सीबीआई ने आज पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारि नारायण राव के जुबिली हिल्स रोड स्थित आवास और तीन अन्य स्थानों पर छापेमारी की. कोयला घोटाले में नई एफआईआर ने जांच एजेंसी ने राव पर धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए सीबीआई के अधिकारियों ने राव के परिसरों पर सुबह 9 बजे छापेमारी शुरु की और यह दोपहर 3:30 बजे तक जारी रही. हालांकि, छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने अन्य स्थानों. राव की कंपनी सौभाग्य मीडिया के कार्यालय परिसर और उनकी पुत्री के आवास पर भी छापेमारी की.