नयी दिल्ली:केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित के इस्तीफा देने की संभावनाओं पर अटकलें लगाई जा रही है. कहा जा रहा है कि वे आज राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप सकती है.
शीला दीक्षित आज शाम को 7 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप सकती है.
इसके अलावा शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने भी इस्तीफा दे दिया था. उनका तबादला मिजोरम कर दिया गया था जिसके बाद वहां जाने में उन्होंने असमर्थता जतायी थी. गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्यपाल शेखर दत्त ने भी इस्तीफा दे दिया था.
केंद्र में नई सरकार के आने के बाद कई राज्य के राज्यपाल इस्तीफा दे रहे हैं इस्तीफा देने वाले राज्यपालों में वे शामिल हैं जिन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था.
कांग्रेस का इस मामले में कहना है भाजपा सरकार कि यह बदले की कार्रवाई है. हालांकि ऐसा इसी बार नहीं हुआ है. पहले भी ऐसा होता रहा है जब भी केंद्र में सरकार बदलती है तो पहली सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो जाता है.