नयी दिल्ली : जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच जनवरी को परिसर में हुए हमले में सुरक्षा चूक की जांच और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुझाव के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. नकाबपोश गुंडों के हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 35 लोग घायल हो गये थे.
कुमार ने बताया कि अगर सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो समिति उसकी भी जांच करेगी. उन्होंने बताया, हमने पांच सदस्यों की समिति बनायी है जो कि हमारी आंतरिक सुरक्षा कमेटी के सहयोग से काम करेगी. अगर कोई चूक हुई है तो समिति उस पर भी गौर करेगी और परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदमों पर सुझाव देगी. कुमार ने कहा, सुरक्षा के लिहाज से कमजोर क्षेत्रों की पहचान की जायेगी, सीसीटीवी लगाया जाना सुनिश्चित होगा और छात्रों की सुरक्षा के लिए अन्य कदम पर भी समिति सुझाव देगी.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को कुछ नकाबपोश गुंडों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था. हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी घायल हो गयी थीं. उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी.