21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया: चारों दोषियों को एक साथ फांसी की तैयारी

दिल्ली : निर्भया मामले के चारों दोषियों को तिहाड़ में एकसाथ फांसी देने की तैयारी जोरों पर है. खबर के मुताबिक, अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गयी है. पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा कर दिया है. फांसी के तीनों […]

दिल्ली : निर्भया मामले के चारों दोषियों को तिहाड़ में एकसाथ फांसी देने की तैयारी जोरों पर है. खबर के मुताबिक, अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गयी है. पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा कर दिया है. फांसी के तीनों नये हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किये गये हैं, जहां पहले से एक तख्त है.

अब तिहाड़ देश की पहली ऐसी जेल हो गयी है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं. तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए जेल के अंदर जेसीबी मशीन भी लायी गयी थी, क्योंकि फांसी पर लटकाने के बाद उसके नीचे एक पर्याप्त मात्रा में गहराई होनी चाहिए, जिससे शव को उतारा जा सके.
ऐसे में यहां पर गहरा गड्ढा करने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी. इधर, जेल में बंद चारों के मामलों की स्टेटस रिपोर्ट जेल प्रशासन कोर्ट खुलने पर देगा. कोर्ट छह जनवरी को खुल रही हैं. तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इनकी फांसी पर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
माना जा रहा है कि क्यूरेटिव पीटिशन और राष्ट्रपति के पास दया याचिका देने के अलावा इन चारों दोषियों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचेगा. दोनों ओर से याचिका खारिज होने के बाद सभी चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी जायेगी.
चार को एक साथ फांसी देनेवाला तिहाड़ देश का पहला जेल होगा
जनवरी के दूसरे हफ्ते में क्यूरेटिव पीटिशन
छह जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के खुलते ही चारों दोषियों को क्यूरेटिव पीटिशन डालना होगा. दरअसल, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एक दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए तीन सप्ताह के भीतर क्यूरेटिव याचिका दायर करने की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में दोषियों की क्यूरेटिव पेटिशन डाली जायेगी.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट जारी करेगा ब्लैक वारंट
फिलहाल निर्भया गैंगरेप के चारों कैदियों को तिहाड़ की जेल नंबर-2 और चार में रखा गया है. जब इन्हें फांसी पर लटकाने की तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी तब कोर्ट से ब्लैक वारंट जारी किया जायेगा. उस दौरान इन चारों दोिषयों को तिहाड़ जेल के सेल नंबर-3 में फांसी के फंदे के पास वाली सेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
1982 में रंगा-बिल्ला को एकसाथ दी गयी थी फांसी
निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के दौरान यह पहला मौका होगा, जब एक साथ चार दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी जायेगी. इससे पहले 1982 में रंगा-बिल्ला को एकसाथ फांसी दी गयी थी. दोनों को एक ही तख्त पर फांसी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें