नयी दिल्ली : जानी-मानी लेखिका और एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय सोशल मीडिया में भारत विरोधी बयान देकर ट्रोल हो रही हैं. मशहूर पत्रकार और लेखक तारिक फतेह ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो अपने लोगों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल करता है, जबकि पाकिस्तान भी अपने लोगों के खिलाफ सेना का प्रयोग नहीं करता. उन्होंने तथाकथित हिंदू राष्ट्र का जिक्र करते हुए यह कहा है कि जिन इलाकों में अल्पसंख्यक और ट्राइबल आबादी है, उनके खिलाफ सेना का इस्तेमाल किया गया है. अरुंधति का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में उनके खिलाफ खूब बयानबाजी हो रही है और उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और राजदूत तक बताया जा रहा है.
Tarek Fatah ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-अरुंधति का दावा है कि पाकिस्तान ने कभी अपने लोगों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने सवाल किया है कि क्या अरुंधति अंधी और बहरी हैं , क्या उन्हें 1971 में बांग्लादेश में पाक सेना द्वारा तीन मिलियन लोगों का नरसंहार नहीं दिखा था. क्या वे बलूचिस्तान के बारे में कुछ नहीं जानती हैं? या फिर वे आईएसआई द्वारा दिये गये नोट को पढ़ रही थीं.
#ArundhatiRoy claims Pakistan has nvr deployed its military against its own people. Was she blind & deaf when 3M died in the Bangladesh genocide by Pak Army in 1971? Is she unaware of #Balochistan? She's literally reading off a Pakistan ISI briefing note. https://t.co/09SyUHURF6
— Tarek Fatah (@TarekFatah) August 25, 2019
Maj Gen Harsha Kakar- ने ट्वीट किया है नहीं पता था कि वह इतनी अशिक्षित हैं. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान और वर्जिस्तान में हजारों लोगों को मारा है. बावजूद इसके वह यह दावा कर रही हैं कि पाकिस्तान ने अपने लोगों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे असामाजिक देशद्रोही कहां से आते हैं. इन्हें शर्म आना चाहिए.
Listen to #ArundhatiRoy . Never knew she was so uneducated and unread. Pak has killed thousands of its own in FATA, Baluchistan and Waziristan. Yet she claims Pak has never deployed its army against its own. Where do such uninformed anti-nationals come from. Need to be shamed
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) August 26, 2019
Priya Florence Shah ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है- मैंने पहले भी कहा है कि अरुंधति शानदार काल्पनिक कथाएं लिखती हैं, यह उसी का अंश है.
Listen to #ArundhatiRoy . Never knew she was so uneducated and unread. Pak has killed thousands of its own in FATA, Baluchistan and Waziristan. Yet she claims Pak has never deployed its army against its own. Where do such uninformed anti-nationals come from. Need to be shamed
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) August 26, 2019
Sankrant Sanu सानु ने ट्वीट किया है- मुझे लगता है अरुंधति की समस्या निजी है. वह एक बंगाली हिंदू पिता की बेटी है उसे लगता था कि मैंने उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने पूरा समय उनसे लड़ने में बिताया. उन्हें क्रिया थेरेपी की जरूरत है.
Listen to #ArundhatiRoy . Never knew she was so uneducated and unread. Pak has killed thousands of its own in FATA, Baluchistan and Waziristan. Yet she claims Pak has never deployed its army against its own. Where do such uninformed anti-nationals come from. Need to be shamed
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) August 26, 2019
YOGESH DWIVEDI ने ट्वीट किया है- हमें बेवकूफ बनाना छोड़ दो. हमें अपने इतिहास और प्रजातंत्र पर भरोसा है. तुम्हारा जहर सिर्फ तुम्हारा नाश करेगा. हमारा देश तुम्हारे जैसे लोगों की परवाह नहीं करता.
Listen to #ArundhatiRoy . Never knew she was so uneducated and unread. Pak has killed thousands of its own in FATA, Baluchistan and Waziristan. Yet she claims Pak has never deployed its army against its own. Where do such uninformed anti-nationals come from. Need to be shamed
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) August 26, 2019