नयी दिल्लीः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है. घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि उनपर हुडको प्लेस के पास उनपर जानलेवा हमला उस दौरान हुआ जब वह अपने ऑफिस से एशियाड विलेज स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे.
सेल चेयरमैन की कार को एक गाड़ी ने जानलेवा हमले के इरादे से हिट किया. यह गाड़ी सेल अध्यक्ष की कार का पीछा कर रही थी. टक्कर के बाद जब अनिल अपने ड्राइवर के साथ कार से बाहर निकले तो हिट करने वाली गाड़ी में सवार चार लोगों में से एक ने ड्राइवर का गला दबाकर उसे कब्जे में ले लिया और बाकी तीन ने सेल अध्यक्ष के सिर, गले, घुटने और पैर पर लोहे की रॉड से हमला किया.
इन हमलावरों के पास चाकू भी था. इस दौरान घटनास्थल से गुजर रही डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन की पेट्रोल मोटरसाइकिल ने तत्परता से चार हमलावरों में से दो को पकड़ लिया. सेल अध्यक्ष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हौज़ खास पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी. सेल के चेयरमैन को उपचार के बाद अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है.