28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से उत्तर भारत में लोगों ने ली राहत की सांस

नयी दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार को राहत मिली और तापमान में भी कुछ गिरावट आयी. शाम को तेज हवा के बाद आयी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम के कारण […]

नयी दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार को राहत मिली और तापमान में भी कुछ गिरावट आयी. शाम को तेज हवा के बाद आयी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम के कारण लोग परेशान भी हुए.

दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में शाम में कुल 14.6 मिलीमीटर बारिश हुयी.

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी आज शाम बारिश हुई. अंबाला, भिवानी, पटियाला और लुधियाना भी बौछारें पड़ीं. तेज हवाओं के कारण चंडीगढ में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुयी. शहर में 40 मिलीमीटर बारिश हुयी.

हिमाचल प्रदेश में भी मध्य और उचे पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हुई जिससे दिन के तापमान में आंशिक कमी आयी. शिमला में दिनभर आसामन में बादल छाया रहा. कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में भी बारिश हुई.

पूर्वी उत्तरप्रदेश में भी छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई जबकि राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. राजस्थान में लू में कोई कमी नहीं आयी क्योंकि इस मरुभूमि प्रदेश में तापमान कई स्थानों पर सामान्य से उपर रहा. चुरु और बीकानेर 47 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें