नयी दिल्ली : पारा मेडिकल स्टाफ की भर्ती का भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा अभियान 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. पारा-मेडिकल स्टाफ के 1923 पदों के लिए 4.39 लाख परीक्षार्थी इम्तहान देंगे. परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई के बीच देश में 107 शहरों के 345 टेस्ट सेंटर्स पर होगी. कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट तीन दिनों तक हर दिन तीन शिफ्ट में होगा. रेलवे के मुताबिक, टेस्ट में 4.39 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें 62 फीसदी महिलाएं हैं. 50 फीसदी पोस्ट स्टाफ नर्स के हैं.
टेस्ट में शामिल होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को इसमें आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. यह पहला मौका है, जब भारतीय रेलवे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसदी सीटों को आरक्षित रखा गया है. इस वर्ग के 4,654 अभ्यर्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे.
90 मिनट की होगी परीक्षा
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 90 मिनट की होगी. मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस में प्रोफेशनल स्ट्रीम, जेनरल अवेयरनेस, सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान और रिजनिंग के अलावा सामान्य विज्ञान के विषय से सवाल पूछे जायेंगे. नि:शक्त लोगों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. ये प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी समेत 15 भाषाओं में उपलब्ध होंगे.
सबसे ज्यादा अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से
परीक्षा में शामिल होने वाले सबसे ज्यादा 64,596 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से, 62,772 अभ्यर्थी राजस्थान से, 38,097 महाराष्ट्र से और 35,496 केरल से हैं. इस इम्तहान की सबसे खास बात यह है कि पहली बार परीक्षा में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा (62%) है. वहीं, 28 ट्रांसजेंडर भी इम्तहान देने वालों में शामिल हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
स्टाफ नर्स, डायटीशियन, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट और रेडियोग्राफर. 50 फीसदी से ज्यादा पद स्टाफ नर्सों के लिए हैं.