मुंबई : मुंबई के अंधेरी स्थित एक 21 मंजिला बिल्डिंग में आज तड़के आग लग गयी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अंधेरी वेस्ट की लोटस नाम की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद बिल्डिंग से तेज लपटें उठने लगी.आग सुबह 10 बजकर 10 मिनट में लगी.
फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर दमकल की गाडि़यां मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार आग पर काबू पाने में करीब दो से तीन घंटे का समय लग सकता है. गौरतलब हो कि मुंबई के अंधेरी इलाका घने आबादी वाला क्षेत्र है. घनी आबादी होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.