श्रीनगर : ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (गिलानी गुट) के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि कश्मीर को आजाद कराने के लिए मैं हर किसी से मदद लेने को तैयार हूं. भले ही उसका नाम हाफिज सईद ही क्यों न हो.
बीबीसी हिंदी से बातचीत में गिलानी ने कहा, जो भी जम्मू-कश्मीर मसले के हल की बात करेगा, वहां के अवाम के हक की बात करेगा, उसके बारे में कश्मीर की अवाम यह मानती है कि यह हमारे हक की बात कर रहा है. भले ही उनका नाम कुछ भी क्यों न हो.
वेद प्रताप वैदिक ने कहा है कि वे कश्मीर की आजादी की बात कर रहे थे, अलग होने की बात नहीं. सैयद अली शाह गिलानी ने वैदिक के प्रस्ताव पर कहा, अलहदगी के बिना कश्मीर की आजादी की बात संभव ही नहीं है.