पुणे : पुणे में कल एक पुलिस थाने के पार्किंग में कम तीव्रता के विस्फोट के एक दिन बाद आज लोग अपनी सामान्य दिनचर्या की ओर लौटे लेकिन शहर में असहज शांति थी. विस्फोट में पांच लोगों को मामूली चोटें आयी थीं.
फारसखाना पुलिस थाने के बाहर चोरी की एक मोरसाइकिल पर एक आईईडी लगाया गया था. यह क्षेत्र एक संवेदनशील इलाका है जहां प्रसिद्ध दगादुसेठ हलवाई गणेश मंदिर है. इस विस्फोट से शहर में पहले हुए बम विस्फोटों की यादें ताजा हो गई जिसके लिए आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कल रात विस्फोट स्थल का दौरा किया और विस्फोट को संदेहास्पद बताते हुए इसकी जांच आतंकवादी निरोधक दस्ते को सौंपने की घोषणा की. उन्होंने विस्फोट में घायल हुए लोगों की संख्या चार बतायी वहीं विश्रामबाग पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि मामूली तौर पर चोटिल हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
घायल हुए लोगों में फारसखाना पुलिस थाने से सम्बद्ध कान्स्टेबल गुलाब खेडकर भी शामिल है. पुणे शहर पुलिस आयुक्त सतीश माथुर के अनुसार चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दादा राजगे की है जो कि पड़ोसी सतारा जिले में एक कान्स्टेबल है जिसने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट गत 25 जून को दर्ज करायी थी.