गुवाहाटी : असम को अरुणाचल से जोड़नेवाले ब्रह्मपुत्र पर बन रहे देश के सबसे बड़े रेल-रोड पुल बोगीबिल पुल का निर्माण कार्य जून, 2017 में पूरा होगा. इसका उदघाटन 2009 में होना था. पर, कई अड़चनों के कारण निर्माण कार्य धीमा होता गया. एनएफ रेलवे के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर साल के चार-पांच माह में ही गाइड बंड्स निर्माण बड़ी चुनौती थी. नयी तकनीक के जरिये इससे निजात पायी गयी. पाइपलाइन के जरिये कंक्रीट को दूसरे छोर तक पहुंचाया गया. मुश्किल कार्य पूरा हो चुका है.
* 22 अप्रैल, 2002 को अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी आधारशिला
* पूर्वी सीमा होगी सुरक्षित
* ब्रह्मपुत्र के उत्तरी व दक्षिणी किनारों के रेल नेटवर्क को जोड़ेगा
* डबल डेकर पुल पर ऊपर तीन लेन की रोड, नीचे रेलवे के दो ट्रैक होंगे
– निर्माण में देरी की वजह
* ब्रह्मपुत्र में जल्दी-जल्दी बाढ़ आने की वजह से सिर्फ नवंबर से मार्च के बीच निर्माण कार्य संभव
* 600-900 मीटर चौड़े एक किनारे से दूसरे किनारे तक कंक्रीट लाना-ले जाना बड़ी चुनौती