चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर संस्थानों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए उस पर करारा हमला बोला और साथ ही संकल्प जताया कि देश भाजपा को ऐसा करने की अनुमति नहीं देगा.
गांधी ने यहां एक रैली में कहा कि भाजपा सरकार समझती है कि केवल एक विचारधारा से देश को चलना चाहिए.” वह अपनी पार्टी की सहयोगी द्रमुक की तरफ से आयोजित रैली में बोल रहे थे. रैली में तेदेपा सुप्रीमो और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे नायडू ने राजग सरकार पर हमला करते हुए इसे हर क्षेत्र में विफल करार दिया. द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष एम करूणानिधि की प्रतिमा के यहां पार्टी के मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में आयोजित अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने रैली को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि वह देश की संस्कृति के अलावा, संस्थानों को भी निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा, हम भारत की विचारधारा को नष्ट नहीं करने देंगे. हम संस्थानों, उच्चतम न्यायालय, भारतीय रिजर्व बैंक, भारत के निर्वाचन आयोग को नष्ट नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर देश की संस्थाओं और संस्कृति को बचायेंगे. उन्होंने कहा कि करूणानिधि की याद में और तमिल भाषा, इसकी संस्कृति और परम्परा के सम्मान में भारत का हर नागरिक एकजुट होने जा रहा है. उन्होंने कहा, भारत में हर आवाज एकजुट होने जा रही है और अगले चुनावों में भाजपा को हराने जा रही है. गांधी ने द्रविड़ नेता की प्रशंसा करते हुए कहा कि करूणानिधि ने तमिलनाडु के लोगों की आवाज, इस देश के संस्थानों और दक्षिणी राज्य की रक्षा की. उन्होंने कहा कि आज हमारे पास (केंद्र की) सरकार है जो मानती है कि एक विचार से देश चलना चाहिए, सरकार मानती है कि देश की अरबों की आवाज कोई मायने नहीं रखते. एक सरकार है, जो विभिन्न भाषाओं और इस देश की संस्कृति का सम्मान नहीं करती.
नायडू ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, हम सभी अब पीड़ित हैं. यहां तक कि आंध्रप्रदेश बंटवारा कानून के प्रावधानों को लागू नहीं किया जा रहा है. वे विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे हैं (आंध्रप्रदेश को). तमिलनाडु में रिमोट संचालित सरकार है (अन्नाद्रमुक). कंट्रोल दिल्ली में है. वे सरकार चला रहे हैं. संघवाद पूरी तरह खत्म हो चुका है और सीबीआई का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने ‘दबाव’ में इस्तीफा दिया और दावा किया कि राफेल मामले में केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में ‘गलत हलफनामा’ दायर किया. उन्होंने कहा कि राज्यपालों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि कृषि क्षेत्र पूरी तरह खतरे में है. उन्होंने बैंकिंग सेक्टर में एनपीए तथा नोटबंदी के लिए भी सरकार की आलोचना की.