इंफाल : मणिपुर के उखरुल जिले में एक पुलिस स्टेशन के निकट एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने आज बताया कि उखरुल पुलिस स्टेशन के पास कल रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब विस्फोट हुआ हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ.
अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है, यह बम उग्रवादियों ने रखा हो. नगाओं की बहुलता वाले उखरुल जिले में कभी नगा आतंकी संगठन एनएससीएन-आईएम का वर्चस्व था लेकिन इस संगठन के वर्ष 1997 में सरकार के साथ शांति वार्ताओं में शामिल हो जाने के कारण पिछले कई सालों से यहां शांति बनी हुई थी.