19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी राजनयिक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में ड्राइविंग को ले कर एक पाकिस्तानी राजनयिक और उनके ड्राइवर के साथ मामूली झगड़े करने के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला और उसके एक निकट संबंधी को आज गिरफ्तार किया. बेर सराय में कल की घटना के सिलसिले में रोशनी और उसके संबंधी रोहित के खिलाफ लापरवाही भरी […]

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में ड्राइविंग को ले कर एक पाकिस्तानी राजनयिक और उनके ड्राइवर के साथ मामूली झगड़े करने के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला और उसके एक निकट संबंधी को आज गिरफ्तार किया.

बेर सराय में कल की घटना के सिलसिले में रोशनी और उसके संबंधी रोहित के खिलाफ लापरवाही भरी ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से ड्राइविंग करना), 323 (चोट पहुंचाना), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालना), 341 (गलत तौर पर दूसरों को रोकना), 143 (गैर जरुरी भीड़ का हिस्सा होना) और 149 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

कल शाम अपराह्न सात बज कर 25 मिनट पर बेर सराय में पाकिस्तानी दूतावास के प्रथम सचिव (व्यापार) जिरगम रजा की कार और एक मोटरसाइकल के बीच मामूली घटना के बाद हुए झगड़े में रजा को हल्की खरोंचें आयीं. पाकिस्तानी राजनयिक वसंत कुंज स्थित अपने घर लौट रहे थे.

पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रवक्ता मंजूर अली मेमन ने कल कहा था कि उच्चायोग ने इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें