नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भाजपा की दुविधा के बीच कांग्रेस मानती है कि लालकृष्ण आडवाणी के लिए यह मामला खट्टे अंगूरों जैसा है जिन्होंने नरेन्द्र मोदी से तुलना करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारिफ की थी.
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने आज यहां संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में हिन्दी के मुहाबरे का हवाला देते हुए कहा कि यह उसी तरह की बात हुई कि जिस दावत में हम आमंत्रित नहीं वहां गड़बड़िया ही गड़बड़िया हो.
अहमद की यह टिप्पणी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्प्णी के बाद आयी है जिसमें आडवाणी ने कहा था कि मोदी ने ‘स्वस्थ’ गुजरात को ‘शानदार’ राज्य बनाया है जबकि चौहान ने एक समय ‘बीमारु’ राज्य माने जाने वाले मध्यप्रदेश को बिल्कुल बदल दिया.