28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत ब्रितानी दंपती बचाए गए,नौ गिरफ्तार

चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने अपहृत ब्रितानी दंपती को बचाया और दो श्रीलंकाई नागरिकों समेत कुल नौ लोगों को अपहरण और 2.58 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चेन्नई पुलिस ने लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड), ब्रिटेन की गंभीर संगठित अपराध एजेंसी, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से समन्वय […]

चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने अपहृत ब्रितानी दंपती को बचाया और दो श्रीलंकाई नागरिकों समेत कुल नौ लोगों को अपहरण और 2.58 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. चेन्नई पुलिस ने लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस (स्कॉटलैंड यार्ड), ब्रिटेन की गंभीर संगठित अपराध एजेंसी, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से समन्वय करके इस दंपती को कल रात उस समय बचाया जब उन्हें एक एसयूवी वाहन से तमिलनाडु के कुड्डालोर में मंडराकुप्पम के एक मकान में ले जाया जा रहा था.

चेन्नई पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस अपहरण के लिए एक गिरोह के लोगों ने लंदन और इस राज्य में समन्वय स्थापित किया. यह एक अलग किस्म का जटिल मामला था क्योंकि इसमें दो अलग-अलग देशों के दो शहर शामिल थे.’’ 29 मई को की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था. शिकायत में कहा गया था कि कोलंबो से आ रहे ब्रितानी नागरिक थावाराजा (59 वर्ष) और उनकी पत्नी सैलजा (55 वर्ष) यहां हवाईअड्डे पर विमान के उतरने के बाद लापता हो गए हैं. ये लोग मूल रुप से श्रीलंका के हैं और ब्रिटेन में बस जाने के बाद वहां की नागरिकता ले ली है.

यह दंपती यहां तिरुचिरापल्ली जाने के लिए आया था. उनकी योजना नौ दिन के लिए टूर ऑपरेटर की मदद से राज्य के मंदिर देखने की थी. जांच में पाया गया कि इस दंपती की लंदन में रहने वाली बेटी दर्शिनी को अज्ञात लोगों के फोन आए, जिन्होंने उसके माता-पिता के अपहरण का दावा करते हुए 2.58 करोड़ रुपए (3 लाख पाउंड) की फिरौती की मांग की. दंपती को छुड़वाने के लिए चेन्नई पुलिस ने दर्शिनी के साथ समन्वय किया.

पुलिस की सलाह के मुताबिक दर्शिनी ने अपहर्ताओं के साथ अपनी बातचीत के अंश भेजे और फिरौती की रकम जुटाने के लिए अपहृताओं से कुछ और वक्त मांगा. जॉर्ज ने कहा, ‘‘हमारे लिए सूचना का एकमात्र स्नेत दर्शिनी द्वारा भेजी गई क्लिपिंग थीं क्योंकि हम नहीं जानते थे कि अपहृता कौन हैं और उन्होंने दंपती को कहां रखा है?’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें