नयी दिल्ली: बीजेपी में मोदी और शिवराज को लेकर इन दिनों नेताओं के बीच घमासान चल रहा है. जहां आडवाणी के बयान के बाद से ही मोदी-शिवराज के बीच तुलना जोर पकड़ने लगी थी वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक बार फिर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह पर दिए गए लालकृष्ण आडवाणी के बयान के मद्देनजर राजनाथ ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत समझा. राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. हैदराबाद में राजनाथ ने कहा कि बीजेपी में किसी तरह का शीतयुद्ध नहीं चल रहा है और आज के दौरा में मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उधर, मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि आडवाणी हमारे मार्गदर्शक हैं और उन्होंने सिर्फ मेरी ही नहीं सभी सीएम की तारीफ की है. चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और रमन सिंह मुझसे सीनियर हैं.
गौरतलब है कि आडवाणी ने बयान दिया था कि रमन सिंह बेहतर मुख्यमंत्री हैं क्योंकि उन्होंने एक बीमार प्रदेश को विकास प्रदेश में बदल दिया. जबकि गुजरात पहले से ही विकसित था.