27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी से मिले पटनायक कहा, ओड़िशा पर ध्यान देगी केंद्र सरकार

नयी दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की लेकिन अपनी पार्टी बीजद के राजग में शामिल होने संबंधी प्रश्नों के उत्तर से बचते नजर आए. लगभग 30 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के […]

नयी दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की लेकिन अपनी पार्टी बीजद के राजग में शामिल होने संबंधी प्रश्नों के उत्तर से बचते नजर आए.

लगभग 30 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि उनकी मांगों के प्रति मोदी का रवैया ‘‘काफी सकारात्मक’’ था और उम्मीद जताई कि राजग सरकार पिछली संप्रग सरकार की बनिस्बत ओडिशा से बेहतर बर्ताव करेगी.मोदी से मिलने के बाद नवीन पटनायक ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम सकारात्मक भूमिका निभाएंगे और हम उम्मीद करते हैं कि वे ओडिशा की उचित मांगों पर अनुकूल रवैया अपनाएंगे.’’

उन्होंने इन प्रश्नों के उत्तर में उक्त बात कही, जिनमें उनसे पूछा गया था कि क्या बीजद राजग में शामिल होगी और राज्यसभा में उनकी पार्टी का रुख क्या होगा, जहां भाजपा नीत राजग अल्पमत में है. राज्यसभा में बीजद के चार सांसद हैं.चौथी बार ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से पहली भेंट में पटनायक ने अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया और साथ ही विवादास्पद पोलावरम परियोजना को रद्द करने की मांग की. इस परियोजना से ओडिशा के मलकानगिरी जिले के 130 गांवों और लाखों हेक्टेयर भूमि के जलमग्न हो जाने का खतरा है.

प्रधानमंत्री से उन्होंने आग्रह किया कि वह मलकानगिरी के जलमग्न होने की ओडिशा की वास्तविक चिंता को समङों और पोलावरम परियोजना को रोकें. उन्होंने कहा, ‘‘मुङो पूरी उम्मीद है. प्रधानमंत्री हमारी मांग के प्रति काफी सकारात्मक थे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें