नयी दिल्ली: लोकसभा टीवी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी राजीव मिश्र की नौकरी खत्म कर दी गई है. निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उनकी सेवा समाप्त की है. 16 दिसम्बर 2011 को लोकसभा टीवी का सीईओ बनने वाले मिश्र को 15 दिसम्बर 2013 को अगले आदेश तक सेवा विस्तार दिया गया था.
लोकसभा सचिवालय की तरफ से कल जारी अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘सचिवालय की 17 दिसम्बर 2013 को जारी अधिसूचना के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा टीवी में राजीव मिश्र का कार्यकाल 31 मई 2014 तक सीमित किया है.’’ आदेश के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है.
बहरहाल मिश्र ने इस निर्णय में गडबडी बताई है जो लोकसभा अध्यक्ष के हटने से कुछ दिनों पहले आया है. संपर्क करने पर उन्होंने प्रेट्र से कहा कि उन्हें पहले से नोटिस नहीं दिया गया और उनके सहकर्मियों ने कल रात जारी अधिसूचना के बारे में बताया तब उन्हें अपने बाहर होने की सूचना मिली.