मुंबई:महाराष्ट्र में बोर्डिग स्कूल के मालिक और मैनेजर को बलात्कार, अश्लील फिल्में दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. स्कूल के पांच नाबालिग बच्चों ने स्कूल के मैनेजर पर उक्त आरोप लगाये हैं. पुलिस और चैरिटी वर्कर्स ने यह जानकारी दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर बच्चे कहे मुताबिक काम नहीं करते तो उन्हें दंड के रूप में मल खाने के लिए मजबूर किया जाता था. पुलिस ने कारजात शह में स्थित बोर्डिग स्कूल पर छापा मारा था. पुलिस ने चंद्रप्रभा चैरिटेबल ट्रस्ट के 52 वर्षीय मालिक और 30 वर्षीय महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया है.