अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि पार्टी जल्द ही 1984 के सिख विरोधी दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रलय से चर्चा करेगी, ताकि जघन्य अपराध के षड्यंत्रकारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके.
बादल ने यहां स्वर्ण मंदिर में अपनी पत्नी एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ मत्था टेकने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल जघन्य अपराध के षड्यंत्रकारियों को जेल भेजने के लिए मामलों की उचित जांच एवं जल्द सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए जारी कानूनी प्रक्रिया पर जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा करेगा.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘सिख नरसंहार’’ के दोषियों को दंड देने का वक्त आ गया है.
पूर्ववर्ती संप्रग नीत केंद्र सरकार पर सिख विरोधी दंगों के ‘‘दोषियों’’ को बचाने का आरोप लगाते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में राजग नीत सरकार ने सिखों का विश्वास जीता है जो 30 साल से न्याय पाने के लिए लड रहे हैं.
बादल ने कहा कि अकाली दल को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार प्रत्येक कानूनी एवं प्रशासनिक कदम उठाकर जल्द से जल्द न्याय दिलाएगी. लोकसभा चुनाव परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं.बादल ने 78.08 करोड रुपये की लागत वाली स्वर्ण मंदिर प्लाजा परियोजना की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समयसीमा से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि प्लाजा जनता के लिए अगस्त में खुल जाएगा.
इस बीच, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विकास उनकी प्राथमिकता होगा तथा इस संबंध में विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के प्रस्तावों को बिना किसी विलंब के मंजूरी दी जाएगी.