27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह संसद है मुन्‍नाभाई का पप्‍पी झप्‍पी एरिया नहीं : हरसिमरत कौर

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर का नाम लिया और उन्‍होंने मेरे भाषण की तारीफ की. इस पर केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर नाराज हो गईं. गौरतलब है […]

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर का नाम लिया और उन्‍होंने मेरे भाषण की तारीफ की. इस पर केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर नाराज हो गईं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान संकेतों में कहा, अकाली दल की नेता ने उनके भाषण की तारीफ की और उन्‍हें देखकर मुस्‍कुराई. राहुल गांधी के इस बयान से केद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भड़क गईं. उन्‍होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने पर भी आपत्ति जताई. उन्‍होंने कहा, यह संसद है मुन्‍नाभाई के पप्‍पी झप्‍पी का एरिया नहीं है. हालां‍कि स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्‍हें बैठने के लिए कहा. बावजूद इसके हरसिमरत कौर बोलती रहीं और कहा कि विपक्ष के नेता ने उनका नाम लिया इसलिए उन्‍हें सफाई देने का मौका मिलना चाहिए.

अपने बयान के आखिरी 3 मिनट में राहुल गांधी ने कहा, मेरे अंदर आपके लिए कोई गुस्सा नहीं है. मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, मुझे कई तरह की गालियां दे सकते हैं. आपके अंदर जो मेरे लिए नफरत हैं उसे मैं निकालूंगा. आप सभी को कांग्रेसी बनाऊंगा. इतना कहकर वह पीएम मोदी की तरफ बढ़े और गले लगा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें