नयी दिल्ली : मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा के संबंध में बुधवार को पता चला है कि वह खासा रंगीन मिजाज का शख्स है. छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी ने फेसबुक पर कई पेज बनाने के साथ डेटिंग साइट ‘क्वाक-क्वाक’ पर कई फर्जी प्रोफाइल भी क्रिएट किये थे और लड़कियों से चैट करता था.
जानकारी मिली है कि हत्या करने के बाद उसने अपनी पटेलनगर में रहने वाली जिस कथित गर्लफ्रेंड को कॉल कर सबसे पहले इसकी सूचना दी थी, वह भी मेजर से इस डेटिंग साइट के माध्यम से ही संपर्क में आयी थी.
शैलजा हत्याकांड: देखें मेजर की पत्नी का फेसबुक पर आखिरी पोस्ट, रंगों की बात करते-करते लिखा…
पुलिस के अनुसार, शुरुआत में निखिल ने इस युवती को अपने संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन समय के साथ नजदीकी बढ़ी तो उसने उसे अपनी असली पहचान उजागर कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि निखिल की कुछ और गर्लफ्रेंड भी हैं. निखिल हांडा की पत्नी को शायद पति की रंगीनमिजाजी के संबंध में जानकारी , इसलिए दंपती के बीच रिश्तों में खटास थी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो, मंगलवार को हुई पूछताछ के दौरान निखिल की कथित गर्लफ्रेंड ने बताया कि दो साल पहले उसकी और निखिल की डेटिंग साइट पर चैटिंग के जरिये बातचीत शुरु हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि वह कभी भी शैलजा से नहीं मिली थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर महिला को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.