महाराष्ट्र के रायगढ़ की घटना, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
Advertisement
सांवले रंग का ताना दिये जाने से नाराज महिला ने दाल में जहर मिलाया, पांच परिजनों की मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ की घटना, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार नये घर के लिए वास्तु-शांति पूजा रखी थी, परोस दी कीटनाशक रायगढ़ : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक महिला ने इसलिए पांच रिश्तेदारों की जान ले ली, क्योंकि वह सांवली है और इसे लेकर ताना से नाराज थी. पुलिस ने 23 साल […]
नये घर के लिए वास्तु-शांति पूजा रखी थी, परोस दी कीटनाशक
रायगढ़ : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक महिला ने इसलिए पांच रिश्तेदारों की जान ले ली, क्योंकि वह सांवली है और इसे लेकर ताना से नाराज थी. पुलिस ने 23 साल की इस महिला प्रदन्य उर्फ ज्योति सर्वासे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने सांवले रंग के चलते मिलने वाले तानों की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है. महिला की शादी दो साल पहले हुई थी.
मालूम हो कि 18 जून को रायगढ़ जिले के महाड गांव में विषाक्त भोजन खाने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी, इनमें चार बच्चों और एक 53 वर्षीय शख्स शामिल था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रदन्य ने पुलिस को बताया कि उसी ने भोज के एक कार्यक्रम के दौरान दाल में कीटनाशक मिलाया था. यह भोज उसके एक रिश्तेदार सुभाष माने द्वारा दिया गया था. महिला के मुताबिक, जब से वह शादी कर ससुराल आयी, तब से उसे सांवले रंग को लेकर ससुराल वालों के ताने सुन रही है. इसलिए वह अपने पति, सास और ननद को मारना चाहती थी. ये लोग उसका मजाक उड़ाया करते थे.
पति और सास को भी खत्म करने का था इरादा
सुभाष ज्योति की सास का बहनोई है. आरोपी महिला ने बताया कि उसके ससुराल वालों और सुभाष ने लातूर में उसके बारे में अफवाहें भी फैलाई थीं. रायगढ़ एसपी ने बताया कि आरोपी को सुभाष के घर में आयोजित भोज कार्यक्रम के दौरान ससुराल वालों और सुभाष को खत्म करने का मौका मिल गया था. वह उन चार रिश्तेदारों में से एक थीं, जिसने मेहमानों को भोजन परोसा था. उसने दाल में कीटनाशक मिला दिया और उसे ननद, सुभाष की पत्नी और उसकी बेटी को परोसी दी.
वह पति, सास और सुभाष को दाल नहीं परोस पायी, क्योंकि वह पहले ही खाना खा चुके थे. घटना 18 जून को सुभाष माने के नये घर में हुई. अजय ने महाड गांव में अपने नये घर के लिए वास्तु-शांति पूजा रखी थी. इस अवसर पर उसने भंडारा कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement