नयी दिल्ली : शहर के नजफगढ़ इलाके में दो लोगों ने कथित रूप से चार साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि पीड़िता अपनी झुग्गी बस्ती के बाहर खेल रही थी जब शराब के नशे में धुत दो लोग उसे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वे पीड़िता को इलाके में छोड़ गये.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता के घर वालों ने उसे तलाशा और बाद में जब वह उन्हें मिली तो उसके निजी अंगों से खून आ रहा था. पीड़िता के घरवालों के पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है.