नयी दिल्ली : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर से लोगों के योग करने की अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहीं हैं. इन सब के बीच देश के जांबाज सुरक्षाबलों ने लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग का एक खास नजारा पेश किया है. योग दिवस के मौके पर देश के सबसे दुर्गम इलाकों में से एक लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने बर्फ के बीच सूर्य नमस्कार किया और मिसाल पेश की. लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 12 से अधिक जवानों ने बर्फ से ढंके पहाड़ पर योग दिवस के दिन सूर्य नमस्कार किया.
#InternationalYogaDay2018 : दुनिया आज मना रही है योग पर्व, पीएम मोदी बोले – योग में हर तरह का समाधान
'Surya namaskar' by #Himveers of #ITBP from icy height in high #Himalayas#InternationalDayofYoga #IYD2018 pic.twitter.com/n8cwdJbZGn
— ITBP (@ITBP_official) June 21, 2018