नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका उपनगर में आठ साल की एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह लड़की और 70 वर्षीय आरोपी एक ही अपार्टमेंट में रहते थे.
11 जून की शाम आरोपी ने एलीवेटर पर लड़की को अनुचित ढंग से छूआ था. बाद में लड़की ने यह बात अपने माता – पिता को बतायी जिन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की . मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.