22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही बदल जायेगा Blood Bank का नाम, रक्तदान करने वालों की निर्धारित होगी उम्र

नयी दिल्ली : केंद्र ने ‘ब्लड बैंक’ का नाम बदल कर ‘ब्लड सेंटर’ करने का प्रस्ताव किया है. ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड द्वारा हाल ही में मंजूरी दिये गये प्रस्तावित नियमों के मुताबिक ‘ब्लड सेंटर’ (रक्त केंद्र) किसी संगठन या संस्थान में अधिकृत परिसर होगा. केंद्र ने रक्त दान नियमों को कारगर करने के लिए […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने ‘ब्लड बैंक’ का नाम बदल कर ‘ब्लड सेंटर’ करने का प्रस्ताव किया है. ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड द्वारा हाल ही में मंजूरी दिये गये प्रस्तावित नियमों के मुताबिक ‘ब्लड सेंटर’ (रक्त केंद्र) किसी संगठन या संस्थान में अधिकृत परिसर होगा. केंद्र ने रक्त दान नियमों को कारगर करने के लिए 103 शर्त निर्धारित की है. इसके साथ ही, रक्तदान करने वालों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकत उम्र 65 वर्ष हो.

इसे भी पढ़ें : रांची : रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी, 37 मेडिकल विद्यार्थियों ने दिया खून

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित नियमों के मुताबिक शिशु को जन्म देने के बाद एक साल तक, गर्भपात के बाद छह महीने तक, स्तनपान कराने और मासिक चक्र के दौरान महिलाएं रक्तदान नहीं कर सकती हैं. मसौदा नियम कैदियों के रक्त दान करने पर रोक लगाता है. यह उन लोगों के भी रक्तदान पर रोक लगाता है, जो ऐसे इलाकों के निवासी हैं या जिन्होंने उन इलाकों की यात्रा की है, जहां रक्त चढ़ाने से होने वाले रोगों का संक्रमण होने के जोखिम हैं.

नियमों के तहत मामूली सर्जरी के बाद छह महीने तक और बड़ी सर्जरी के बाद साल भर तक रक्त दान को टालने की सिफारिश की गयी है. साथ ही, मलेरिया से उबरने के बाद तीन महीने तक कोई व्यक्ति रक्त दान नहीं कर सकता. डेंगू और चिकुनगुनिया से उबरने के बाद छह महीने तक और जीका विषाणु के संक्रमण से उबरने के चार महीने बाद तक कोई व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें