नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को तीसहजारी कोर्ट ने जमानत दे दी है. योगेंद्र यादवकोनिषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में जमानत मिली है.
कल आप नेता अरविंद केजरीवाल को नितिन गडकरी के मानहानि मामले में कल तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन कर रहे थे. कोर्ट ने योगेंद्र यादव को पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ा है.
कल जब नितिन गडकरी के मानहानि मामले में कोर्ट ने दस हजार रुपये की जमानत देने को कहा था, तो केजरीवाल ने इनकार कर दिया और जेल जाना उचित समझा.