यूवाओं में सोशल नेटवर्किंग साइट को लेकर बढ़ते क्रेज के चलते फेसबुक ने एक नया ‘ask’ फीचर पेश किया है, जो मोटे तौर पर फ्लर्ट करने का मौका देता है. ऐसा लगता है कि ऑनलाइन डेटिंग साइट के बढ़ते चलन की वजह से फेसबुक ने यह फीचर पेश किया है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल लोग डेट के बारे में पूछने के लिए कर सकते हैं.
जिन लोगों ने फेसबुक पेज पर रिलेशनशिप कॉलम में कुछ नहीं लिखा है, उनके पेज पर बाकी लोगों को ‘ask’ का बटन दिखेगा, जिसके जरिए लोग उनसे रिलेशनशिप के बारे में पूछ सकते हैं.