सिकंदराबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे बंडारू वैष्णव की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. वैष्णव अभी एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत से हर कोई अवाक है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिंकदराबाद के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बुधवार को तड़के उनका निधन हो गाय.
Former union minister, BJP MP Bandaru Dattatreya’s 21-year-old son Bandaru Vaishnav dies of heart attack. pic.twitter.com/U7a5vuZw0t
— ANI (@ANI) May 23, 2018
बंडारू दत्तात्रेयतेलंगानाके सिकंदराबादलोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
दक्षिण भारत की राजनीति में बंडारू दत्तात्रेय भाजपा के एक प्रमुख चेहरे हैं. वे एक सितंबर 2017 तक केंद्र में श्रम एवं रोजगार मंत्री थे. हालांकि बाद में कैबिनेट में किये गये बदलाव को लेकर उनसे नेतृत्व ने इस्तीफा ले लिया. उन्होंने मंत्री के रूप में कई सुधारात्मक कदम उठाये थे.