Advertisement
सीमा पर आठवें दिन भी गोलीबारी, पांच घायल; विरोध में जला पाकिस्तानी झंडा
जम्मू : पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को मंगलवारको लगातार आठवें दिन निशाना बना कर मोर्टार के गोले दागे. इस गोलीबारी में 70 वर्षीय एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना घर छोड़कर या तो अपने रिश्तेदारों के यहां या […]
जम्मू : पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को मंगलवारको लगातार आठवें दिन निशाना बना कर मोर्टार के गोले दागे. इस गोलीबारी में 70 वर्षीय एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना घर छोड़कर या तो अपने रिश्तेदारों के यहां या फिर सरकार द्वारा स्थापित राहत शिविरों में शरण ली है. सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी एवं गोलाबारी के विरोध में जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया गया.
जम्मू कश्मीर के प्रभावित इलाकों में शिक्षण संस्थान अब भी बंद हैं. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में कौशल्या देवी (70), मदन लाल भगत (48), देसराज (52) और थुंड राम (65) घायल हो गये. उन्होंने कहा कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा दागे गये मोर्टार की चपेट में आकर बोबियान गांव में अमन सिंह नाम का 22 वर्षीय युवक भी जख्मी हो गया. सीमा पर गोलीबारी काफी तेज है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 80 मिलीमीटर और 120 मिलीमीटर मोर्टार गिरने से करीब एक दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से जोरा फार्म में ग्वालों की एक बस्ती में सुबह आग भी लग गयी. उन्होंने कहा कि इसमें करीब दो दर्जन झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा. अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन और आपात सेवा के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया जो भारी गोलीबारी के बावजूद बस्ती तक पहुंचने में कामयाब रहे.
उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद अधिकांश जगह गोलीबारी रुक गयी थी, लेकिन सांबा जिले में यह अब भी रुक-रुक कर हो रही थी. इससे पहले दिन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी और मोर्टार के गोले गिरने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा और अखनूर से लेकर सांबा तक सीमा से लगे सभी सेक्टरों इसकी चपेट में रहे. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी रेंजरों के हताहत होने की खबर है और उनके कई बंकर भी नष्ट हुए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘यह पता चला है कि घायल रेंजरों में से एक को लाहौर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जबकि दो अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.’
पाकिस्तान द्वारा पिछले दो दिनों के दौरान सीमा पर गोलीबारी तेज की गयी है. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने कहा कि पुलिस दलों की तैनाती की गयी है जो लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर जाने में लोगों की मदद कर रहे हैं. जम्मू के मंडलायुक्त हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा से लगनेवाले इलाकों में राहत शिविर स्थापित किये गये हैं खास तौर पर आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में.
इस बीच, पाकिस्तान की ओर से सीमा पर की जा रही गोलीबारी एवं गोलाबारी के विरोध में जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया गया. बीते एक सप्ताह से इस गोलाबारी में आठ माह के एक बच्चे सहित सात लोग मारे गये और 24 अन्य घायल हो चुके हैं. प्रदर्शन जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट (जेडब्ल्यूएएम) ने आयोजित किया था जो जम्मू की समस्याएं उठाता रहा है. जेडब्ल्यूएएम के अध्यक्ष सुनील डिंपल की अगुवाई में इस संगठन के 200 से अधिक सदस्यों ने जैनीपुर हाई कोर्ट रोड से शुरू हुए इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन के विरोध में पाकिस्तान के झंडे जलाये. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य की भाजपा-पीडीपी सरकार का पुतला भी जलाया और जम्मू कश्मीर को सेना के हवाले करने, राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने तथा पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement