नयी दिल्ली: भंग बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे बिहार के युवा क्रिकेटरों की मदद करने और एन श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया.
अपने पत्र में वर्मा ने मोदी से बिहार में क्रिकेट के संचालन के लिये तदर्थ समिति के गठन की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड ने धोखे से बिहार की मान्यता छीन ली है. वर्मा ने पत्र में मोदी से बीसीसीआई को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिये आगे आने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आप बीसीसीआई के कामकाज में दखल नहीं देंगे तो इस संस्थान को कोई नहीं बचा सकता. श्रीनिवासन और उनके विश्वस्त लोगों ने न सिर्फ बोर्ड पर कब्जा कर रखा है बल्कि वे उच्चतम न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं.’’