औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 11 मई को हुए दंगा का एक नया वीडियो सामने आया है. 9 मिनट के इस वीडियो में हैरान करने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं जिनमें दंगा करने वालों को पुलिस पकड़ नहीं रही है. पुलिस के सामने ही दंगाई तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने के बजाये उनके साथ ही चल रही है.
Advertisement
औरंगाबाद हिंसा : सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, पुलिस और दंगाई दिखे साथ- साथ
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 11 मई को हुए दंगा का एक नया वीडियो सामने आया है. 9 मिनट के इस वीडियो में हैरान करने वाले दृश्य नजर आ रहे हैं जिनमें दंगा करने वालों को पुलिस पकड़ नहीं रही है. पुलिस के सामने ही दंगाई तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने […]
इस वीडियो में दस पुलिस वाले नजर आ रहे हैं. 11 मई को एक व्यक्ति ने अपने घर की छत से छिपकर वीडियो बनाया है. इसमें एक शख्स गाड़ियों में तोड़ फोड़ करता नजर आ रहा है. इसके तुरंत बाद दो पुलिस वाले उस तरफ से गुजरे लेकिन उन्होंने दंगाई को रोका नहीं चुपचाप आगे बढ़ गये. इसके कुछ देर बाद एक शख्स दौड़ता नजर आया और पुलिस वाले उसके पीछे चल रहे हैं. इस दौरान सड़क के किनारे तोड़फोड़ होती रही.
वीडियो में दंगाई और पुलिस वालों को बातचीत करते भी देखा जा सकता है. कई जगहों पर दंगाई और पुलिस वालों को साथ चलते देखा जा सकता है. पुलिस के साथ चलते- चलते कुछ लोग पीछे रह जाते हैं और जमकर तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग करते हैं. इस वीडियो में उप्रदवियों को गाड़ी में आग लगाते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आखिर पुलिस ने दंगाईयों को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की. क्यो पुलिस दंगाईयों के साथ चल रही थी.
कैसे भड़की हिंसा
शाहगंज इलाके में जिसके छोटे – छोटे कई मोहल्लों में जिनमें दो समुदाय के लोग सबसे पहले एक समुदाय विशेष के घर से पानी का कनेक्शन काटा गया. इसके बाद गांधीनगर में जब दोनों गुट पानी भरने के लिए सामने आये. आमाने सामने आने पर दोनों की बीच झगड़ा हो गया और कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नियंत्रण की कोशिश की लेकिन सुबह होते दोनों गुट के लोग बाहर आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement