नयी दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस ने आज कहा कि वह सरकार के गठन में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की बजाए दोबारा चुनाव को तरजीह देगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आप विधायकों का एक खेमा दोबारा सरकार का गठन चाहता है.
दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा भंग कराने और फिर चुनाव कराने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय जाने के बाद आप को दोबारा सरकार के गठन को लेकर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.
शर्मा ने कहा, ‘‘दोबारा सरकार के गठन के लिए आप को समर्थन देने का सवाल ही नहीं उठता. अरविन्द केजरीवाल नाटक करते हुए दिल्ली के लोगों को छोडकर भाग गए. वह सदन भंग करने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय गए. हम दोबारा पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे.’’ आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन किया और एक भी सीट जीतने में असफल रही. हालांकि सभी सातों लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार दूसरे स्थानों पर रहे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने कभी भी आप सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया. केजरीवाल ने सरकार छोडी और लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के लिए दिल्ली की जनता को बीच मझधार में छोड दिया. अब जब वह लोकसभा चुनाव में असफल रहे, वह दोबारा सरकार गठन की बात कर रहे हैं.’’