वाराणसी: सोमवार को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर 250 जासूसी कैमरों की मदद से नजर रखेगी क्योंकि भाजपा के लोग शराब और पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकते हैं.
आप नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा गैरकानूनी तरीकों से मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश कर सकती है क्योंकि उसने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी इस लडाई में अरविंद केजरीवाल के हाथों पराजित होने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि भाजपा की ओर से सोमवार को मतदान से पहले शराब और पैसा बांटने की कोशिश होगी. इसलिए हमने 250 कार्यकर्ताओं को लगाया है जो जासूसी कैमरे लेकर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.’’ सिंह ने कहा कि मुकाबला मोदी और केजरीवाल के बीच होगा और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय कोई खास असर नहीं दिखा पाएंगे.
उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी ने रोडशो किया लेकिन इससे कांग्रेस को वाराणसी में लोगों का दिल जीतने में मदद नहीं मिलेगी. आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी पहले ही लोकसभा चुनावों में देशभर में मिल रहे समर्थन को देखकर अभिभूत है. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी तीसरे मोर्चे की सरकार को समर्थन देगी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.